चेन्नई 24 फरवरी को ‘साइंस एट द सभा’ की मेजबानी करेगा
चेन्नई, 23 फरवरी (आईएएनएस)| द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज द्वारा आयोजित ‘साइंस एट द सभा’ का चौथा संस्करण यहां 24 फवरी को होगा। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। यह कार्यक्रम संस्थान की आम आदमी तक पहुंच बनाने की कोशिश का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की संध्या कौशिक द्वारा ‘ट्रैफिक रुल्स इन न्यूरोन’, बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के विजय शिनॉय द्वारा ‘अनट्विस्टिंग द ट्विस्टेड मैटर’, बेंगलुरू स्थित अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की हरिनी नागेंद्रा द्वारा ‘थिंकिंग इकोलॉजिक्ली अबाउट ऑअर अर्बन फ्यूचर’ और चेन्नई स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के सिताभरा सिन्हा द्वारा ‘द होल इज मोर दैन द सम ऑफ इट्ज पार्ट’ जैसे विषयों पर बातचीत की जाएगी।
‘साइंस एट सभा’ शाम चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच यहां द म्यूजिक एकेडमी में आयोजित की जाएगी।