IANS
द्रमुक ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे
चेन्नई, 23 फरवरी (आईएएनएस)| द्रमुक ने शनिवार को 2019 लोकसभा चुनाव व तमिलनाडु में रिक्त 21 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने की चाह रखने वालों के लिए सोमवार से आवेदन पत्र उपलब्ध रहने की घोषणा की। पार्टी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि प्रत्येक फॉर्म 1000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जिसे एक से सात मार्च के बीच पार्टी मुख्यालय पर जमा कराया जाना चाहिए। इसके साथ आवेदक को फॉर्म के साथ 25 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
बयान के मुताबिक, उन आवेदकों को आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा जिन्होंने सहयोगी साझेदारों को आवंटित सीट से चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म जमा कराया है।