IANS

उप्र : पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

लखनऊ/ भदोही, 23 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पटाखा कारोबारी के घर पर हुए विस्फोट से पूरा मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मिजार्पुर पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव में इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था। उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था।

उन्होंने कहा, “मकान में हुए विस्फोट से इरफान और नौ बुनकरों की मौत हो गई। एक वृद्धा व एक बालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं।”

पीयूष श्रीवास्तव ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ते और पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।”

उन्होंने कहा, “घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इस मामले की छानबीन के लिए स्पेशल टीम को बुलाया गया है। तहकीकात के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विस्फोट कैसे हुआ। बचाव अभियान खत्म हो चुका है।”

भदोही के पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने घटनास्थल से अब तक सभी शव निकाले जाने की पुष्टि की है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close