असम में जहरीली शराब पीने से चाय बागान के 66 मजदूरों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
असम में जहरीली शराब पीने से चाय बागान के 66 मजदूरों की मौत हो गई हैं, गोलाघाट जिले के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसलिए मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=r71QMgqooNM
सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने दुकान से शराब खरीदी थी, इसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अगले 12 घंटे में आठ अन्य लोगों की मौत हो गई है।
Assam state excise department PRO Sailen Pandey on deaths after consumption of illicit liquor in Golaghat: 22 people have died till now. 2 state excise department officers have been suspended. #Assam pic.twitter.com/MN4gukAI8i
— ANI (@ANI) February 22, 2019
मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है
पुलिस इस मामले में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। इसमें दो संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में 10 से 20 रुपए में कच्ची शराब मिल जाती है।
इस घटना के बाद असम के आबकारी मंत्री परीमल शुक्ल वैद्य ने विभाग के अधिकारियों की एक टीम को घटना की जांच करने का निर्देश दे दिया है।