IANS

पकिस्तान में डेविस कप का मुकाबला खेलेगा भारत : एआईटीए

कोलकाता, 22 फरवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कहा है कि भारत डेविस कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा और उसने मैच का स्थान बदलने का अनुरोध नहीं किया। कयास लगाए जा रहे थे कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले डेविस कप मुकाबले को खेलने से मना कर सकता है।

एआईटीए के महासचिव हिरोनमोय चटर्जी ने कहा, “हमने स्थान को बदलने का अनुरोध नहीं किया है। बाहर मौजूद ऐसी रिपोर्ट निराधार हैं।”

चटर्जी ने कहा, “मुकाबला अभी भी बहुत दूर है। हम सितंबर में वहां खेलेंगे और फरवरी में ही उस समय की स्थिति (राजनीतिक) का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। हम इस मुद्दे पर अभी चर्चा नहीं करेंगे। मुकाबले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है।”

पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वे इस्लामाबाद के ग्रास कोर्ट पर भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

एआईटीए ने पहले कहा था कि वे मुकाबला खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं, अन्यथा वे अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ के नियमों के अनुसार अयोग्य हो जाएंगे।

डेविस कप में मार्च 1964 के बाद से किसी भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close