IANS
छत्तीसगढ़ में गौशालाओं को नहीं दी जा रही अनुदान राशि : शिवरतन
रायपुर, 21 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक शिवरतन शर्मा ने गौशाला में पंजीकरण के लिए प्रति गौवंश की कितनी उम्र होनी चाहिए और पंजीकृत संस्था के पीछे खर्च की व्यवस्था के बारे में पूछा।
मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी दी कि गौशाला के पास आधा एकड़ जमीन और 50 गौवंश होना जरूरी है। गौशालाओं की लगातार मानीटरिंग की जाती है। 25 रुपये प्रति गौवंश गौशालाओं को दी जाती है।
शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजीकृत गौशालाओं को 25 रुपये का अनुदान नहीं दिया जा रहा है।
रविंद्र चौबे ने जानकारी दी कि सभी पंजीकृत गौशालाओं के फिजिकल वेरीफिकेशन कराएंगे। उसमें बहुत सारी ऐसी बातें सामने आएंगी कि गौवंशों की संख्या अधिक बताई गई और अनुदान दिया जाता रहा पर अब इस प्रक्रिया को संशोधित करते हुए जितनी गौशाला है उसी को ही अनुदान दिया जाएगा।