IANS
छगविस : अजीत जोगी ने उठाया आवारा पशुओं का मुद्दा
रायपुर, 21 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को अजीत जोगी ने आवारा पशुओं की समस्या का मुद्दा उठाया। जोगी ने हर दो-तीन गांव में आवारा पशुओं को रखने के लिए गौशाला बनाने की मांग की।
अजीत जोगी ने प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक गांव से आवारा पशुओं को दूसरे गांव भेजने की समस्या है।
इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि सुराजी योजना के तहत आवारा पशु के लिए व्यवस्था की जा रही है। साथ ही गरवा प्रोजेक्ट के माध्यम से गौठान बनाकर भी आवारा पशुधन की सुरक्षा की जा रही है।