नीतीश ने किया आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन
पटना, 21 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इसकी पहचान अन्य परंपरागत विश्वविद्यालयों की तरह नहीं बल्कि इसकी पहचान ज्ञान केंद्र के रूप में हो। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना के अनुसार यहां शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएं। यहां शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट काम हो और एक मिसाल बने।
मुख्यमंत्री ने इस भवन के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि जिस आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की परिकल्पना 2008 में की गई थी, उसके भवनों का उद्घाटन हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना की जा रही थी तब हमने सोचा कि मेडिकल या इंजीनियरिंग की संस्था या विश्वविद्यालय खोलने के बजाय एक ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाए जहां से एक साथ कई प्रकार के शिक्षा प्राप्त कर सकें। यही कारण है कि इस ज्ञान विश्वविद्यालय का नामाकरण आर्यभट्ट के नाम पर किया गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स की पढ़ाई भी होनी चाहिए तथा पत्रकारिता का भी एक केंद्र होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे इलाके को ‘एजुकेशनल हब’ के तौर पर सरकार विकसित करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पूर्व आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बने भवनों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15 साल पहले तक ये इलाका जलजमाव के लिए जाना जाता था परंतु आज इस इलाके को ‘एजुकेशनल हब’ बनाने की सरकार तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने 2 लाख करोड़ रुपये के बजट में से 34,800 करोड़ रुपये शिक्षा पर खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग देखते हुए बिहार सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया है और इसी के साथ बिहार गिने चुने राज्यों में शामिल हो गया है जहां यह लागू है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 436 करोड़ का अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के निर्देश के बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए गैर शैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से कराई जाएगी।
इस अवसर पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो़ एस़ एम़ करीम, नालंदा खुाला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ आऱ क़े सिन्हा, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ खालिद मिर्जा, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुल सचिव राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों के उद्घाटन के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर स्थित इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविालय केंद्र के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया।