IANS

सीबीआई करेगी यूपीपीएससी 2010 परीक्षा की जांच, मामला दर्ज

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अतिरिक्त निजी सचिव के पद के लिए 2010 की परीक्षा में अनियमितता व कदाचार को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सितंबर 2018 के आग्रह पर प्राथमिक जांच 14 फरवरी को दर्ज की गई।

इस मामले में केंद्र ने भी इस साल जनवरी में एक आदेश जारी किया था।

सूत्र ने कहा कि यूपीपीएससी द्वारा आयोजित 2010 की परीक्षा में ‘अज्ञात अधिकारियों’ ने अनुचित रूप से पक्षपात किया, जिससे अयोग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ।

सूत्र ने कहा, “चयनित कुछ सदस्य यूपीपीएससी अधिकारियों के करीबी संबंधी थे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close