आईएसएल-5 : एटीके को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगा मुंबई (प्रीव्यू)
कोलकाता, 21 फरवरी (आईएएनएस)| विवेकानंद युवा भारती क्रिडांगन में शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकबाले मेजबान एटीके और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी। मुंबई 16 मैचों से 27 अंक लेकर अभी चौथे स्थान पर है और अगर उसने एटीके को हरा दिया तो उसका प्लेऑफ में जाना तय हो जाएगा। एटीके के 21 अंक हैं और उसके खाते में दो मैच बचे हैं। यह टीम अगर मुंबई को हरा देती है और अगले मैच में भी जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बन सकती हैं।
एटीके के कोच स्टीव कोपेल मानते हैं कि क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। कोपेल ने कहा, “यह काफी कठिन है लेकिन यह संभव है। हम इस उम्मीद के साथ खेलेंगे। अगर हम यह मैच जीत गए तो हम मुंबई के करीब आ जाएंगे। यह फुटबाल है, लिहाजा हमें प्रयास करना होगा।”
एफसी पुणे सिटी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने और एफसी गोवा के हाथों 0-3 की हार झेलने के बाद एटीके के आगे जाने की उम्मदों को तगड़ा झटका लगा था। अब कोपेल की टीम किसी भी हाल में बाकी बचे दो मैचो को जीतना चाहेगी। लगातार दो जीत के बाद भी इस टीम को प्लेऑफ में जाना नसीब न हो लेकिन अभी जो समीकरण बन रहे हैं, उसके आधार पर एटीके को प्रयास करना ही होगा।
घर में हालांकि, इस सीजन एटीके का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे एक ड्रॉ, तीन जीत और तीन हार नसीब हुई है। अब उसके दोनों मैच घर में हैं और ऐसे में उसे अपने हिस्से आई इस मनोवैज्ञानिक बढ़त का अधिक से अधिक फायदा उठाना होगा।
मुंबई के लिए समीकरण बेहद सरल हैं। उसे एक जीत के साथ प्लेऑफ की सीट मिल जाएगी लेकिन उसका मौजूदा फार्म अच्छा नहीं है और इसी कारण उसकी जीत को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। जॉर्ज कोस्टा की टीम नौ मैचों से अजेय थी लेकिन अब वह लगातार तीन मैच हार चुकी है।
कोस्टा ने कहा, “बीते तीन मैचों में हम वैसे नहीं खेले, जैसा हमें खेलना चाहिए था। हमारे खिलाड़ी चोटिल और निलंबित थे। इस कारण हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ। हम काफी गलतियां कर रहे हैं लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि अब मेरी टीम मजबूत होकर खेलेगी।”
एटीके से उलट मुंबई का प्लेऑफ में जाना उसके हाथ में है क्योंकि उसके पास अभी भी दो मैच बचे हुए हैं। उसका अंतिम लीग मैच पुणे सिटी से है लेकिन आइलैंर्ड्स नाम से मशहूर यह टीम एटीके के खिलाफ तीन अंक हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटा लेना चाहेगी।