IANS

स्वयं सवेकों का अनुशासन प्रेरणादायी : भागवत

 इंदौर, 20 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों के अनुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि समाज भी स्वयं सेवकों के अनुशासन से प्रेरणा लेता है।

  संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चार दिवसीय प्रवास पर आए भागवत ने बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेशंन सेंटर के सभागार में गटनायकों को संबोधित करते हुए कहा, “संघ की शाखा में स्वयंसेवकों की उपस्थिति से लेकर समाज जागरण के लिए किया जाने वाला काम समाज परिवर्तन का काम है। स्वयंसेवक के अनुशासित ईमानदार आचरण से अन्य समाज भी प्रेरणा लेता है।”

उन्होंने इंदौर की शाखाओं के गटनायकों से कहा, “गटनायक का कार्य हम सभी निभा रहे हैं यह हमारे तंत्र का एक मुख्य कार्य है, गटनायक एक स्वयंसेवक के समूह का नायक है। वह स्वयंसेवक के समूह का सूचना तंत्र का प्रमुख अंग है।”

उन्होंने गटनायकों से चर्चा करते हुए उनके कार्य के बारे में चर्चा की और कहा, “गटनायक का कार्य भी तपस्या का कार्य है, सर्वप्रथम अपने आप को बदलना होता है, हमारा आचरण समाज के लिए प्रेरणा देने वाला हो तो उसे स्वीकारा जाता है।”

कार्यक्रम में मंच सरसंघचालक के साथ क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी, विभाग संघचालक शैलेंद्र महाजन भी उपस्थित थे। संचालन शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख मुकेश खरे ने किया। कार्यक्रम संगठन मंत्र से प्रारंभ हुआ और प्रार्थना के साथ समाप्त हुआ।

संघ प्रमुख मंगलवार को इंदौर के प्रवास पर आए। इस प्रवास के दौरान वे विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। भागवत 22 फरवरी तक इंदौर में रहने वाले हैं। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनों के प्रतिनधियों से संवाद करने वाले है।

सूत्रों के अनुसार, भागवत ने पहले दिन संघ के पुराने व बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अपनी बात कही व उनकी सुनी। इस दौरान कुछ गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

भागवत बुधवार को जहां संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी, वहीं गुरुवार को कुछ लोगों से मुलाकात होगी। इसके अलावा 22 फरवरी को उनका संगठनों से विचार-विमर्श का कार्यक्रम है।

संघ सूत्रों के अनुसार, मोहन भागवत मंगलवार को इंदौर पहुंचे। वे चिमनबाग स्थित अर्चना कार्यालय में रुके हैं। उनका 22 फरवरी तक इंदौर में प्रवास है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close