आरबीआई गर्वनर बैकों के सीईओ से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर शक्तिकांत दास सरकारी और निजी क्षेत्र के बैकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रबंध निदेशकों से गुरुवार को मुलाकात करेंगे, ताकि हाल में शीर्ष बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उनके साथ चर्चा कर सकें और राजी कर सकें।
दास ने इस हफ्ते की शुरुआत में आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के दौरान कहा था, “मैं 21 फरवरी को निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सीईओ और एमडी से मिलूंगा, क्योंकि मौद्रिक नीति के फैसलों का प्रसार महत्वपूर्ण है। हम देखेंगे कि इसके बाद क्या करने की जरूरत है।”
इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने बेंचमार्क ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जो अब 6.25 फीसदी हो गई है।
लेकिन सरकारी और निजी बैंकों ने इसका लाभ अपने ग्राहकों को नहीं दिया। वास्तव में ग्राहकों को 5 फीसदी से भी कम लाभ दिया गया।
गर्वनर ने कहा कि आरबीआई को बाहरी बेंचमार्क को लेकर ढेर सारी टिप्पणियां मिली हैं और वह फिलहाल उनकी जांच कर रही है।