IANS

आईएसएल-5 : टॉप स्पॉट के लिए गोवा का सामना करेगा बेंगलुरू (प्रीव्यू)

 बेंगलुरू, 20 फरवरी (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में गुरुवार को अपने घर पर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज एफसी गोवा का सामना करेगा।

  गोवा और बेंगलुरू के बराबर अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर गोवा की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। ऐसे में कांतिरावा स्टेडियम में होने वाला मुकाबला टॉप स्पॉट के लिए अंतिम लड़ाई की तरह होगा।

गोवा की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके बेंगलुरू से तीन अंक अधिक हो जाएंगे। इससे भी अधिक जरूरी गोवा के लिए यह है कि बाकी बचे दो मैच जीतकर वह अपने मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगा।

गौर्स नाम से मशहूर यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम छह मैचों से अजेय है और आलम यह है कि इस ने बीते पांच मैचों से एक भी गोल नहीं खाया है। लीग की शुरुआत में गोवा के लिए डिफेंस चिंता का सबब थी लेकिन अब सर्गियो लोबेरा की टीम ने उन कमियों को सुधार लिया है।

इस सीजन में गोवा का अटैकिंग रिकार्ड सबसे बेहतर रहा है। उसने 35 गोल किए हैं और डिफेंस में भी उसने काफी अच्छा किया है। उसने 17 गोल खाए हैं।

लोबेरा ने कहा, “यह अच्छा है कि हमने रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है। सीजन की शुरुआत से ही डिफेंस सुधारना हमारा लक्ष्य था और मैं इसे लेकर काफी खुश हूं। मैं समझता हूं कि हर बार जब आप रक्षात्मक रूप से सुधार करते हैं तो आप अपने डिफेंडर्स औ्र गोलकीपर की ओर देखते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि हमने सम्पूर्ण रूप से रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है। इसलिए मैं खुश हूं।”

गोवा की टीम के रूप में आक्रमण करती है। बेंगलुरू की टीम अच्छे फार्म में नहीं है और इसी कारण गोवा की टीम जीत हासिल कर तीन अंक लेकर टॉप पर बने रहने के बारे में सोच सकती है। बीते पांच मैचों में बेंगलुरू को सिर्फ एक जीत मिली है। बेंगलुरू ने लीग के शुरुआती मैचों में अच्छे प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह टीम टॉप से हट चुकी है।

कोच कार्लोस कुआडार्ट ने प्लेऑफ से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है और यही कारण है कि विंटर ब्रेक के बाद टीम लय हासिल नहीं कर पा रही है। अब जबकि उसका सामना गोवा से होना है, कुआडार्ट चाहेंगे कि उनकी टीम जीत की पटरी पर लौट आए क्योंकि प्लेऑफ काफी करीब हैं। बेंगलुरू यह भी चाहेगा कि मीकू फिर से स्कोर करना शुरू करें क्योंकि चोट के बाद से वह स्कोर नहीं कर सके हैं।

कुआडार्ट ने कहा, “मीकू तेजी से लय में आने की कोशिश कर रहे हैं। आप आने वाले मैचों में देखेंगे कि वह कई सारे गोल करेंगे। आप अगले दो सप्ताह में यह देखेंगे कि उनका प्रदर्शन चोट से पहले जैसा होगा।”

कप्तान सुनील छेत्री दिल्ली डायनामोज के साथ हुए मैच में बेंच पर थे। वह दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे और गोल किया। गोवा के खिलाफ उनके शुरू से खेलने की उम्मीद है। बेंगलुरू की टीम वह मैच 2-3 से हार गई थी। डिफेंडर अल्बर्ट सेरान निलंबित हैं और ऐसे में बेंगुलुरू को अपने डिफेंस की रक्षा के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।

गोवा और बेंगलुरू का मैच काफी रोचक होगा। टॉप स्पॉट के अलावा दोनों टीमों यह मैच जीतकर प्लेऑफ से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल करना चाहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close