पीवीएल : यू मुम्बा को हराकर कालीकट हीरोज फाइनल में
चेन्नई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| कालीकट हीरोज ने प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यू मुम्बा को सीधे सेटों में 3-0 (15-12, 15-9, 16-14) से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
फाइनल में उसका सामना कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स और चेन्नई स्पार्टन्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
कालीकट के लिए कप्तान जेरोम विनीत ने 12 अंक (10 स्पाइक्स और दो सर्व प्वाइंटस) लिए। यू मुम्बा के लिए विनीत कुमार ने सात अंक (सात स्पाइक्स और तीन ब्लॉक्स) हासिल किए।
कालीकट ने पहले सेट में 4-2 की बढ़त के साथ शुरुआत की। कालीकट 8-6 के अंतर के साथ टाइम आउट में गई। इसके बाद उसने 10-10 से स्कोर बराबर कर लिया। कालीकट की टीम ने 12-10 की बढ़त बनाई और अंतत: 15-12 से पहला सेट जीत लिया।
दूसरे सेट में दोनों टीमों के बीच काफी प्रतिस्पर्धी शुरुआत हुई और हर अंक के लिए जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। 4-4 से बराबरी रहने के बाद कप्तान विनीत के स्पाइक्स की मदद से कालीकट ने टाइम आउट तक 8-6 की बढ़त बना ली। कालीकट की टीम इसके बाद लगातार अंक लेते चली गई और उसने दूसरा सेट भी 15-9 से अपने नाम कर लिया।
यू मुम्बा की टीम ने तीसरे सेट में काफी मजबूत शुरुआत की और उसने कालीकट की गलतियों का फायदा उठाते हुए 6-4 की बढ़त बना ली। रिव्यू की मदद से यू मुम्बा ने अपनी बढ़त को 7-4 तक पहुंचा दिया। इसके बाद टाइम आउट तक अपनी बढ़त को 8-5 तक लेकर गई।
टाइम आउट के बाद भी यू मुम्बा ने बढ़त बनाए रखी और स्कोर 12-7 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कालीकट ने सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और वह इसे कन्वर्ट करने में भी कामयाब रहा। इसके बाद कप्तान विनीत ने भी सुपर सर्व लेकर यू मुम्बा की बढ़त को घटा दिया और अब दोनों टीमों के बीच मात्र एक अंक का अंतर रह गया था।
टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहने वाली कालीकट ने 7-12 से पिछड़ने के बाद पहले तो 12-12 से बराबरी हासिल की और फिर वह 16-14 से सेट और 3-0 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।