मिनर्वा पंजाब की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को संभव
नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। मिनर्वा पंजाब ने अपनी याचिका में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) लीग समिति के उस फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें उसने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद रियल कश्मीर के खिलाफ श्रीनगर में होने वाले मैच को स्थगित नहीं करने का फैसला किया है।
मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है। मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं।
उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मिनर्वा ने अपनी याचिका में मैच के आयोजन स्थल को भी बदलने बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया।
याचिका में कहा गया है, “खारिज होना, पूरी तरह से निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है। यह हीरो आई-लीग नियमों 2018-19 और फीफा सुरक्षा के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।”