IANS

ट्रंप ने वेनेजुएला के मदुरो पर दबाव बढ़ाया

वॉशिंगटन, 19 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वेनेजुएला के सैन्य अधिकारियों से देश के स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुवाइदो को समर्थन देने और वेनेजुएला में मानवीय सहायता को प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया। विभिन्न देशों से भेजी जा रही मानवीय सहायता को देश में प्रवेश की अनुमति न मिलने के कारण यह वेनेजुएला की सीमा पर अटकी है।

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने इसी बीच राष्ट्रपति मदुरो को ‘क्यूबाई कठपुतली’ करार देते हुए उन्हें सत्ता में बने रहने में मदद कर रहे अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ‘पूरे देश की निगाहें आप पर हैं।’

ट्रंप ने मियामी में अपने भाषण में कहा, “दो दिन पहले जरूरी सहायता सामग्री से भरा अमेरिकी एयर फोर्स का विमान सी-17 कोलंबिया में पहुंचा, जिसमें वेनेजुएला के नन्हें बच्चों के लिए खाद्य पदार्थो के हजारों पैकेट थे। लेकिन, दुर्भाग्यवश तानाशाह मदुरो ने इस जीवन रक्षक सहायता को देश में प्रवेश करने से रोक दिया। वह अपने लोगों को यह सहायता सामग्री लेने देने के स्थान पर उन्हें भूख से मरते देखना पसंद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “मदुरो वेनेजुएला के देशभक्त नहीं हैं, वह क्यूबाई कठपुतली हैं।”

वेनेजुएला के सैन्य अधिकारियों से सीधी बातचीच में ट्रंप ने उनसे भूख ग्रसित देश में मानवीय सहायता आने की अनुमति देने का आग्रह किया।

ट्रंप ने कहा, “आपको मदुरो के आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए।”

ट्रंप ने न केवल मदुरो पर उंगली उठाई, बल्कि ‘मदुरो शासन के मुठ्ठीभर शीर्ष अधिकारियों’ पर भी उंगली उठाई जिन पर उन्होंने देश को लूटने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने कहा, “हम शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता का हस्तांरण चाहते हैं, लेकिन सभी विकल्प खुले हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close