IANS

डीजे मार्शमेलो के कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

 गुरुग्राम, 18 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी डीजे-प्रोड्यूसर मार्शमेलो के गुरुग्राम में शनिवार को संगीत कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।

  इस मामले में सोमवार को एसडीएम (उत्तर) संजीव सिंगला को ज्ञापन सौंपते हुए इन संगठनों के सदस्यों ने कहा कि किसी कंपनी द्वारा मनोरंजन और कमाई के लिए ऐसे समय में संगीत कार्यक्रम आयोजित करना गलत है जब पूरा देश जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवानों के शहीद होने का गम मना रहा है।

अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के राजीव मित्तल ने कहा, “संगीत कार्यक्रम मनोरंजन व जश्न के लिए होते हैं न कि तब जब पूरे देश में दुख का माहौल हो। यह स्वीकार्य नहीं है।”

भारत तिब्बत सहयोग मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू क्रांति दल, हिंदू जागरण मंच, हिंदू सेना और शिवसेना ने शनिवार को शो रद्द ना करने की स्थिति में इसमें व्यवधान डालने की धमकी दी थी।

हालांकि कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल के तैनात होने से वे ऐसा नहीं कर सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close