भारतीय सेना ने ले लिया शहीदों का बदला, बौखलाए इमरान बाले- भारत को मिलेगा युद्ध का जवाब
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हर तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बना दिया था। इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चुप थे लेकिन मंगलवार के उन्होंने जवाब दिया। इमरान खान बोले अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा तो हम भी जवाब देंगे।
इससे साफ होता है कि पाकिस्तान ने दबे मन से युद्ध की धमकी भी दे दी है। उन्होंने बताया कि भारत हमला करेगा तो पाकिस्तान खुला जवाब देगा। इसके दौरान इमरान के चेहरे पर एक घबराहट और बौखलाहट भी थी। साथ ही इमरान ने कहा की भारत उस पर बेबुनियादी आरोप लगा रहा है। भारत पुलवामा हमले का सुबूत दे कार्यवाई की जिम्मेदारी मैं लेता हूं।
इस मामले पर हमने पहले इसलिए जवाब नहीं दिया था क्योंकि सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर हम व्यस्त थे। अब जब क्राउन प्रिंस वापस लौट गए हैं तो मैं इसका जवाब दे रहा हूं।
बता दें कल यानी की 18 फरवरी को भारतीय सेना ने गाजी जैसे खतरनाक आतंकी के साथ दो और आतंकियों को कश्मीर में मार गिराया था। इस हमले के बाद आतंकी आकाओं और पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल बना हुआ है।