भारतीय सेना के हाथ अगर लग जाए ये गाड़ी, तो उड़ जाएंगे पाकिस्तान के होश, बम धमाका भी कुछ नहीं उखाड़ पाएगा
भारतीय सेना अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी रक्षा करती है। अभी CRPF की बटालियन पर भी आतंकियों ने हमला किया जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने एक दमदार कार बनाई है। इस कार की खासियात ये है कि बड़े से बड़ा धमाका सहन कर लेती है जिससे सेना को कोई नुकसान नहीं होगा।
बता दें कि टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना के जवानों के लिए टाटा मर्लिन गाड़ी बनाई है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की खासियत ये है कि इस पर ग्रेनेड और माइन जैसे धमाकों का खास असर नहीं पड़ता जिससे सैनिक सुरक्षित रहेंगे।
इस गाड़ी में साइड और रियर एंगल पर STANAG 4569 लेवल-1 की सेफ्टी दी गई है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसमें 7.6 एमएम की मशीन गन, 40 एमएम ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल्स दी हुई हैं।
इतना ही नहीं इसमें 2.2 लीटर के 4 सिलेंडर वाला टर्बोचाज्र्ड इंजन है और इसकी बीएचपी पावर 154 की है और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेटर है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से बना हुआ है।