दिल्ली : ‘स्वास्थ्य मेले’ में 6,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया
नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के पीतमपुरा में सोमवार को आयोजित ‘स्वास्थ्य मेले’ में 6,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और 4,000 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय सेवाओं और परीक्षणों का लाभ उठाया। मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया। फोर्टिस हॉस्पिटल और एएएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेले में सभी लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मुहैया कराया गया, जिसमें ई.सी.जी., बीएमडी, पीएफटी, ब्लड शुगर, सीबीसी, बीएमआई, कद और वजन माप जैसे कई चिकित्सकीय परीक्षण शामिल हैं।
इसके साथ ही मेले में कैंसर, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, हेमेटोलॉजिस्ट, बेरियाट्रिक और सामान्य सर्जरी समेत 16 विषेशज्ञताओं के जाने-माने सलाहकारों ने चिकित्सकीय सलाह दी। इसके अलावा मेले में योग सत्र, फिटनेस गेम और जुंबा सत्र जैसी अन्य मजेदार गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
शालीमार बाग स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक महिपाल सिंह भनोट ने कहा, “स्वास्थ्यसेवा प्रदाता होने के नाते हमारा मुख्य उद्देश्य सेहतमंद जीवनशैली जीने के तरीकों के बारे में लोगों को शिक्षित करना है। अगर लोग किसी बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक हों और समय से बीमारी की पहचान के महत्व को समझ लें तो आधी लड़ाई तो तब ही जीत ली जाती है।”
उन्होंने कहा, “इस शिविर का आयोजन करने का हमारा उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और अपने देश के पिछड़े तबके को नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराना था।”