ब्राजील के गुआनबारा कप फाइनल में हुई हिंसा
रियो डी जनेरियो, 18 फरवरी (आईएएनएस)| मिडफील्डर डेनिलो बार्सेलोस के गोल की बदौलत वास्को डे गामा ने हिंसा से बाधित मैच में फ्लूमिनेंसे को 1-0 से हराकर गुआनबारा कप का खिताब जीता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रासेलोस ने मुकाबले के 81वें मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए 18 गज के बॉक्स के भीतर से शानदार गोल किया।
माराकाना स्टेडियम में मिली इस जीत ने अप्रैल में होने सारिओका चैम्पियनशिप में वास्को का स्थान सुनिश्चित कर दिया है।
एक स्थानीय न्यायाधीश ने मैच को बंद दरवाजे के पीछे खेलने का आदेश लिया क्योंकि क्लब यह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे कि प्रशंसक कहां बैठेंगे।
मैच से 30 मिनट पहले इस आदेश में बदलाव किया गया और मैच शुरू होने के बाद स्टेडियम में हिंसा शुरू हो गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने गुस्साए प्रशंसकों पर काली मिर्च के स्प्रे का उपयोग किया और रबर बुलेट फायर किए।
इस हिंसा में करीब 30 लोग घायल हुए।