IANS

कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल, ‘जुमलों’ को लेकर मोदी की आलोचना की

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| क्रिकेटर से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठे वायदों’ के लिए आलोचना की और कहा कि भाजपा में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। कीर्ति आजाद के कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

आजाद कांग्रेस में 15 फरवरी को शामिल होने वाले थे, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर में जवानों पर आत्मघाती हमले के बाद इस कार्यक्रम को सोमवार के लिए टाल दिया गया।

आजाद बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

तीन बार सांसद रहे आजाद को भाजपा से 2015 में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया गया था। उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे।

कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए आजाद ने मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि वर्तमान नेतृत्व के तहत भाजपा में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है।

कांग्रेस में शामिल होने को घरवापसी बताते हुए आजाद ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, ‘तब से मुखौटे के पीछे के चेहरे बाहर आने लगे हैं।’

कांग्रेस नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे कीर्ति ने कहा, “मैं भाजपा में होने को लेकर पछतावा कर रहा था। मैं राजनीतिक रूप से अनाथ महसूस कर रहा था और फिर अपने घर (कांग्रेस) वापस लौटने का फैसला किया।”

उन्होंने कहा, ” भाजपा में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सदस्य बनाने से यह पार्टी बड़ी नहीं बन जाती।”

आजाद ने कहा, “बीते पांच सालों से केवल एक ही बात सुनी है-जुमला।”

आजाद ने मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बयान को लेकर उनका मजाक बनाया।

आजाद ने कहा कि जब उन्होंने अपने दावों के समर्थन में 400 पृष्ठ के दस्तावेजों के साथ डीडीसीए में 400 करोड़ रुपये के घोटाले के मुद्दे को उठाया तो ‘पार्टी ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा दिया।’

उन्होंने कहा, “मोदी के आह्वान ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का क्या हुआ। मुझे एहसास होता है कि वह भी एक जुमला था।”

आजाद ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी पर निशाना साधा। आजाद ने प्रधानमंत्री के बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने मारे गए भारतीय जवान के ‘एक के बदले दस (पाकिस्तानी) सिर’ लाने के बात कही थी।

आक्रामक बल्लेबाज रहे कीर्ति आजाद भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close