राष्ट्रीयMain Slideउत्तराखंडप्रदेश
भारत माँ की रक्षा करते हुए शहीद हुआ और एक और उत्तराखंड का सपूत, आतंकियों से मुठभेड़ में गई जान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढ़ौडियाल की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
पुलवामा में हमारे वीर जवानों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। लेकिन दुःखद कि इस मुठभेड़ के दौरान मेजर विभूति ढौंडियाल समेत 4 जवान शहीद हुए हैं। शहीदों को कोटि कोटि नमन करते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं और दुःख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 18, 2019
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद विभूति ढ़ौडियाल के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नेहरू काॅलोनी देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर उनके देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ। राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों का हरसम्भव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश चित्रेश बिष्ट की शहादत के प्रति नतमस्तक है। 16 फरवरी को मेजर चित्रेश जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में आईआई बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में शहीद हो गए थे।
इस मोके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,विधायक गणेश जोशी, महेन्द्र भट्ट ने भी शहीद चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की।