IANS

पुलवामा हमला कायरता, शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : अमित शाह

 गुवाहाटी, 17 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा हमले को कायरता करार दिया और कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है।

  शाह रविवार को असम के लखीमपुर जिले में भाजपा युवा मोर्चे की रैली को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा, “हमारे सैनिकों को मार कर अगर आप यह सोचते हो कि आप जंग जीत गए तो यह आपकी गलतफहमी है। चाहे पूर्वोत्तर हो या कश्मीर, भाजपा सरकार ने कभी भारत की सुरक्षा पर खतरे को बर्दाश्त नहीं किया है। हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और हमने इसे अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक के साथ-साथ कूटनीति के माध्यम से साबित भी किया है। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति को स्वीकार करता है।”

असम को जम्मू एवं कश्मीर जैसा उथल पुथल से भरा राज्य नहीं बनने देने का वादा करते हुए भाजपा प्रमुख ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 का बचाव करते हुए कहा, “हमने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लाकर घुसपैठ पर रोक लगाई है। अगर हम दोबारा सत्ता में आते हैं तो हम सीएबी लाकर असम में रह रहे एक-एक अवैध बांग्लादेशी की पहचान करेंगे और उसे बाहर निकालेंगे।”

विधेयक को लेकर गलतफहमी फैलाने वाला अभियान चलाए जाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, “यहां जो जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है उससे असम में चीजें बहुत खराब होने जा रही हैं। लेकिन, कुछ लोग अपने थोड़े से फायदे के लिए इस विधेयक पर गुस्से का प्रयोग करना चाहते हैं।”

शाह ने असम समझौते को लागू करने में कांग्रेस सरकार व राज्य के असम गण परिषद (एजीपी) की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए इन दोनों ही दलों ने कोई कदम नहीं उठाया।

असम समझौते के खंड छह के संदर्भ में शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने इसे लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है और अगर अगले चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है तो इसे लागू किया जाएगा। खंड छह राज्य के मूलवासियों के लिए संवैधानिक सुरक्षा का आश्वासन देता है।

भाजपा सरकार ने असम में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को रेखांकित किया और कहा कि पिछली संप्रग सरकार ने राज्य को मात्र 79 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि राजग सरकार ने 14वें वित्त आयोग में और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अभी तक करीब तीन लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

उन्होंने पूर्वोत्तर के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि भाजपा सत्ता में वापसी करने जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close