IANS

सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : राजनाथ सिंह

 भद्रक, 17 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

 ओडिशा के भद्रक में एक भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “सुरक्षा कर्मियों को कदम उठाने के लिए पूरी आजादी दी गई है, जिससे पुलवामा में जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र शहीद सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों के साथ है।

गृहमंत्री ने कहा, “मैंने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें सभी ने सर्वसम्मति से पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा की और पाकिस्तान की भी। मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश शहीदों व जवानों के साथ खड़ा है।”

उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में सुरक्षा कर्मियों ने बहुत से आतंकवादियों को मार गिराया है।

उन्होंने ओडिशा के सीआरपीएफ कर्मियों प्रसन्न कुमार साहू व मनोज बेहरा के साथ शहीद जवानों को याद किया।

साहू व बेहरा, जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले जवानों में शामिल हैं।

सभा को संबोधित करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीद सीआरपीएफ कर्मियों के लिए एक मिनट का मौन रखा। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान व भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद थे।

इससे पहले गृहमंत्री भद्रक जिले के एरम गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें ब्रिटिश पुलिस ने 1942 में गोली मारकर शहीद कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close