IANS

बांग्ला फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द, विरोध में धरना देने की योजना

 कोलकाता, 17 फरवरी (आईएएनएस)| अपनी फिल्म ‘भोबिष्योतर भूत’ की स्क्रीनिंग रद्द होने के एक दिन बाद निर्देशक अनिक दत्ता ने रविवार को कहा कि उन्हें अभी तक कोई ‘आधिकारिक सूचना’ मिलना बाकी है, हालांकि लोगों ने उन्हें समर्थन देने की पेशकश की है और उन्हें धरना में शामिल होने के लिए कहा है।

  दत्ता ने कहा, “अभी भी, मुझे स्क्रीनिंग रद्द होने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उन लोगों ने बस यही कहा कि ये निर्देश उच्च अधिकारियों के हैं। लेकिन, मुझे काफी समर्थन मिला है और फिल्म बिरादरी ने बहुत एकजुटता दिखाई है।”

कॉमेडी से भरपूर फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई, जो मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को दर्शाती है। शनिवार को इसे ‘राजनीतिक कारणों’ से पश्चिम बंगाल में लगभग सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से हटा लिया गया।

दत्ता ने जिक्र किया कि विभिन्न समूहों ने लोकतांत्रिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए रविवार को मेट्रो वाई चैनल पर धरना देने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, “मुझे उनके द्वारा आमंत्रित किया गया है। सौमित्र चटर्जी जैसी वरिष्ठ फिल्मी हस्तियां अपना समर्थन पत्र के माध्यम से भेजेंगी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यक्रम स्थल पर उन्हें समस्या का सामना करना पड़ेगा तो उन्होंने कहा, “आयोजक अनुमति लेंगे, अगर अनुमति मिलती है तो ठीक है, वरना हम आगे बढ़ जाएंगे। हम किसी भी तरह से आक्रामक नहीं होंगे और मुख्यमंत्री भी कुछ दिन पहले वहां धरने पर बैठ चुकी हैं।”

इससे पहले, ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार ने मेट्रो चैनल पर ट्रैफिक व्यवधान का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन शहर पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आमने-सामने आने के बाद ममता ने एक फरवरी को मेट्रो वाई चैनल पर 45 घंटे तक धरना दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close