प्रकाश झा ‘सांड की आंख’ में शामिल होने के लिए उत्साहित
मुंबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार प्रकाश झा ‘सांड की आंख’ के कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। यह शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाश तोमर पर आधारित है। झा ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के जोहरी के शूटरों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
झा ने एक बयान में कहा, “मेरी पूरी टीम जोश से भरी थी, ये इसका सबसे बड़ा हिस्सा है। शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं।”
यह फिल्म प्रशंसित पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है। यह उत्तर प्रदेश के इलाकों की पृष्ठभूमि में आधारित है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में मेरठ में शुरू हुई है।
फिल्म-निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा, “मैं ‘दामुल’ के बाद से प्रकाश झा का प्रशंसक रहा हूं और उनकी परिणीति मेरी पसंदीदा फिल्म रही है। मैं ‘जय गंगाजल’ में उनके अभिनय से हैरान था और फिर लघु फिल्म में उन्होंने अभिनय किया। मुझे लगता है कि यह एकदम सही है। मेरा मानना है कि प्रकाश झा के लिए यह परफेक्ट भूमिका है।”
निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने कहा, “हम उत्साहित हैं कि प्रकाश झा जैसा प्रतिभाशाली शख्स हमारी टीम में शामिल होगा। जो भूमिका वह निभा रहे हैं, हम केवल उनकी ही इस किरदार में कल्पना कर सकते हैं।”