IANS

वेदांता संयंत्र पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सोमवार को आने की संभावना

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तूतूकुड़ी स्थित वेदांता के तांबे के संयंत्र मामले में सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को अपना फैसला सुना सकता है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के 15 दिसंबर 2018 के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय अपना फैसला देगा।

एनजीटी ने अपने आदेश में टीएनपीसीबी को तूतूकुड़ी में वेदांता के तांबा संयंत्र में दोबारा काम शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का निर्देश दिया था।

टीएनपीसीबी को वेदांता को कुछ शर्तो को पूरा करने के अधीन अनुमति प्रदान करने को कहा गया था। मामले में सात फरवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया गया था और आदेश सुनाने के लिए 18 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई थी।

न्यायमूíत रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। टीएनसीबी ने कहा कि तांबा संयंत्र अपरिवर्तनीय भूजल प्रदूषण का कारण है, इसलिए इसके संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

वेदांता ने संयंत्र को बंद कराने के फैसले को राजनीतिक मसला करार दिया था। तांबा संयंत्र को हिंसा की घटनाओं को लेकर 28 मई 2018 को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हिंसा की घटनाओं में कई लोगों की जानें भी गई थीं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close