IANS

एकेडमी सभी ऑस्कर श्रेणियों का सीधा प्रसारण करेगा

लॉस एंजेलिस, 16 फरवरी (आईएएनएस)| अपने सदस्यों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच, एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स साइंसेस ने 24 फरवरी को पुरस्कारों के प्रसारण के दौरान अपने सभी 24 ऑस्कर श्रेणियों को लाइव पेश करने की घोषणा की। ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि चारों श्रेणियां जिसे कॉमर्शियल ब्रेक के दौरान पेश किया जाना था, उसका ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह निर्णय शो को छोटे करने के दबाव की वजह से लिया गया था, जो पिछले वर्ष तीन घंटे 53 मिनट तक चला था।

एकेडमी ने अपने संक्षिप्त बयान में निर्णय को वापस लेते हुए कहा कि ‘उसने चार पुरस्कारों सिनेमेटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग, लाइव एक्शन शॉर्ट और मेकअप एवं हेयरस्टाइल के ऑस्कर प्रजेंटेशन को लेकर अपने सदस्यों के फीडबैक के बारे में सुना।’

बयान के अनुसार, “सभी एकेडमी अवार्ड बिना किसी कांट-छांट किए हमारे पारंपरिक फॉरमेट में पेश किए जाएंगे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close