Pulwama Terror Attack : एक्शन में मोदी सरकार, पाकिस्तान को याद दिलाई उसकी औकात
कल यानी की 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अब तक का सबसे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया क्योंकि इसमें CRPF के 37 जवान शहीद हो गए और बाकी कई जवान घायल हो गए। इसी मामले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में CCS की बैठक की गई। इस बैठक में फैसला पाकिस्तान से भारत ने MFN यानी की Most Favoured Nation का दर्जा वापस ले लिया है।
इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया गया है।
बता दें कि MFN के तहत आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। MFN के तहत आयात-निर्यात में आपस में विशेष छूट मिलती है। यह दर्जाप्राप्त देश कारोबार सबसे कम आयात शुल्क पर होता है।