Pulwama Terror Attack : CCS की बैठक खत्म, दोतरफा कार्रवाई की तैयारी में मोदी सरकार
कल यानी की 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अब तक का सबसे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया क्योंकि इसमें CRPF के 37 जवान शहीद हो गए और बाकी कई जवान घायल हो गए। इसी मामले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी CCS की बैठक कर रहे थे। अब यह बैठक खत्म हो चुकी है।
Delhi: The meeting of the Cabinet Committee on Security is underway at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/y8aL7sytlu
— ANI (@ANI) February 15, 2019
सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार एक तरफ पाकिस्तान के खिलाफ डोजियर तैयार करेगी, तो वहीं आतंकियों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट लाया जाएगा, यहां से ही उनके पार्थिव शरीरों को उनके घरों के लिए भेजा जाएगा। शहीद जवानों में सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के जवानों की है।