उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

बच के बाबा : ValentineDay पर फिर सक्रिय हुआ Anti-Romeo squad

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने वैलेन्टाइन-डे को लेकर प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर कुछ युवकों और असमाजिक तत्व अभद्र व्यवहार एवं मारपीट विवाद  कर सकते हैं। वहीं नवयुवक मोटर साइकिल/स्कूटर/चार पहिया वाहनों में बैठ कर तेज गति से सड़कों पर भ्रमण करते हैं।

anti-romeo squad

इसलिए वैलेन्टाइन-डे के मौके पर आवश्यकतानुसार प्रभावी समुचित सुरक्षा/पुलिस व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यूपी 100 एवं एन्टी रोमियो स्क्वाएड को भी सतर्क और सक्रिय रखा जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।

14 फरवरी को वैलेन्टाइन-डे प्रदेश के कई जनपदों के होटलों, क्लबों, पार्कों, मॉल, बाजारों, रेस्टोरेन्टों, पिकनिक स्थलों, मुख्य चौराहों, ऐतिहासिक स्मारकों, प्रसिद्ध बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर देर रात्रि तक मुख्यत: नवयुवकों व नवयुवतियों की ओर से मनाया जाएगा।

विभिन्न संगठनों द्वारा वैलेन्टाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक मानते हुए वैलेन्टाइन डे मना रहे युवक/युवतियों के साथ अभद्रता/ग्रीटिंग कार्डस को जलाना/ग्रीटिंग कार्डस की दुकानों में तोड़फोड़/वैलेन्टाइन डे प्रतीकात्मक पुतला दहन व जुलूस निकाल कर इसका विरोध किया जाता रहा है। इन सभी घटनाओं पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close