मप्र : सरकारी अस्पताल में पोलियो ड्रॉप की कमी
छतरपुर, 13 फरवरी (आईएएनएस)| पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में ही लोगों को पोलियो की खुराक नहीं मिल पा रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में कई दिनों तक लोगों को खुराक के लिए भटकना पड़ा।
सामाजिक कार्यकर्ता आर. के. थापक ने बुधवार को बताया, “छतरपुर जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो खुराक नहीं मिल पा रही है। कई-कई दिनों तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन स्थितियों में सरकार की मंशा कैसे पूरी होगी, यह सवाल है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिले में पिछले दो माह से पोलियो ड्रॉप नहीं है। इसके कारण सरकारी अस्पतालों, निजी नìसग होम में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाई जा रही है।
छतरपुर के सीएमएचओ डॉ. वी. एस. बाजपेयी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “बुधवार को खुराक अस्पताल में आ गई है। यह बात सही है कि खुराक की कमी कई बार हो जाती है।”