IANS

इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन से सुरक्षित रखेगी यह चिप

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रेडिएशन प्यूरिफिकेशन सॉल्यूिशंस प्रदाता साइनर्जी एनवाइरोनिक्स लिमिटेड ने ‘एनवायरोचिप’ पेश किया है। यह उत्पाद विभिन्न संचार यंत्रों जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य वाई-फाई उपकरणों से निकलने वाली हानिकारक इलेक्ट्रो मैग्नेाटिक रेडिएशन से सुरक्षा प्रदान करता है।

इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन (ईएमआर) से निरंतर संपर्क एक साइलेंट किलर है, क्योंकि इन रेडिएशन से घर और ऑफिस में चौबीसों घंटे रहने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वर्ष 2011 में मोबाइल रेडिएशन को कैंसर का संभावित कारक माना है। ‘एनवाइरोचिप’ इन हानिकारक रेडिएशन के प्रभाव को बदलकर लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करती है।

साइनर्जी एनवाइरोनिक्स लिमिटेड के निदेशक प्रणव पोद्दार ने कहा कि यह यंत्रों का (मोबाइल फोन, लैपटॉप, राऊटर) के उपयोग का विरोध नहीं करता है, बल्कि यंत्रों से निकलने वाली तरंगों को हानि-रहित बनाता है। यह यंत्रों की सिग्नल क्षमता या गुणवत्ता को कम नहीं करता है। एनवायरोचिप इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशंस से उत्पन्न होने वाले किसी भी संभावित स्वास्थ्य खतरों से बचाता एवं सुरक्षित रखता है।

उन्होंने कहा, “वर्तमान में देश में हमारे लगभग 10 लाख ग्राहक हैं और हमने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। भारत और विदेश के मेडिकल और वैज्ञानिक संस्थानों ने ‘एनवाइरोचिप’ पर गहन परीक्षण किया है। 500 से अधिक लोगों पर किए गए परीक्षणों से पता चला कि ‘एनवाइरोचिप’ के इस्तेमाल के बाद उनके तनाव का स्तर (हार्ट रेट) फीसदी तक कम हुआ, जो कि चिकित्सकों द्वारा महत्वपूर्ण और लाभदायक माना जाता है।”

पोद्दार ने बताया, “हमने इस चिप का परीक्षण एवं प्रमाणन मैक्स हेल्थकेयर, सीईसर्टिफाइड, डीबी टेक्नोलॉजी लैब, कैंब्रिज यूके, सिंगापुर ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा कराया है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close