IANS

इंडोनेशिया : इंस्टाग्राम एलजीबीटी समर्थक अकाउंट बंद करने पर बाध्य

जकार्ता, 13 फरवरी (आईएएनएस)| सोशल नेटवर्किं ग साइट इंस्टाग्राम ने बुधवार को उस अकाउंट को बंद कर दिया, जिसने इंडोनेशिया में मुस्लिम एलजीबीटी समुदाय द्वारा सामना की जा रही समस्याओं और समाज में उन्हें स्वीकारे जाने के मुद्दों की चर्चा वाली कॉमिक्स प्रकाशित की थी।

सरकार ने सोशल नेटवर्क से समलैंगिक हितैषी खाते को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद इंस्टाग्राम ने यह कदम उठाया है। इस अकाउंट से कथित रूप से प्रोनोग्राफिक कार्टून प्रकाशित किए गए थे, जिससे लेकर देश में लोग गुस्से में थे। इंडोनेशिया में विश्व की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी रहती है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना एवं संचार मंत्रालय ने एक बयान में आरोप लगाया कि अल्पानतुनी नाम के एक यूजर ने ‘शालीनता भंग’ करने वाली सामग्री का वितरण कर इलेक्ट्रॉनिक इंफॉर्मेशन एंड ट्रांजैक्शन कानून का उल्लंघन किया है।

मंत्रालय ने शिकायत करने वाले यूजरों को धन्यवाद दिया, जिसे आरोपी के खिलाफ प्रक्रिया में तेजी आई।

कॉमिक को इंस्टाग्राम यूजर की विशाल संख्या ने निशाना बनाया जो अपनी टिप्पणियों में मंत्रालय को टैग किया करते थे। कॉमिक में मुस्लिम समलैंगिक किरदारों को दिखाया गया और देश में होमोफोबिया व धार्मिक कट्टरवाद की आलोचना की गई थी।

संचार मंत्री रुडियानतरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम से मंत्रालय की मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने को कहा था और ऐसा नहीं होने पर देश में मंच को बंद करने की धमकी दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ने यह फैसला किया।

शरिया कानून शासित आचेह प्रांत को छोड़कर पूरे इंडोनेशिया में समलैंगिकता वैध है। हालांकि एलजीबीटी समुदाय को अभी भी समाज में स्वीकृति मिलना बाकी है लेकिन अतीत में इसे बर्दाश्त किया गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close