बिहार : विधानसभा में तेज प्रताप के हथियारबंद गार्ड घूमते दिखे
पटना, 13 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के हथियारबंद निजी गार्डो के बुधवार सुबह विधानसभा परिसर के अंदर घूमने की घटना के बाद बिहार विधानसभा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। तेज प्रताप सोमवार को शुरू हुए बजट सत्र में भाग लेने राज्य विधानसभा पहुंचे थे।
तेज प्रताप, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं।
तेज प्रताज के हथियारबंद निजी गार्डो को विधानसभा के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ। परिसर के अंदर घूमते हुए गार्डो की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
इस बारे में जब सवाल किए गए तो तेज प्रताप ने स्पष्टीकरण दिया कि वह और उनके गार्ड विधानसभा के सुरक्षा इंतजाम का रियल्टी चेक करने पहुंचे थे और उन्होंने खुद के लिए आधिकारिक सुरक्षा की मांग की।
तेज प्रताप ने कहा, “मेरे पास पुलिस सुरक्षा नहीं है, इसलिए मुझे निजी गार्ड रखने पड़े हैं।”
हालांकि, बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से कहा, “मैंने पटना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक से घटना की जांच करने को कहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजद नेता दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।