बॉश का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा
बेंगलुरू, 13 फरवरी (आईएएनएस)| जर्मनी की ऑटो कंपोनेंट दिग्गज बॉश लि. के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 19.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 335 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 281 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में हालांकि कंपनी की परिचालन आय सपाट (0.8 फीसदी की वृद्धि दर) रही, जोकि 3,096 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,072 करोड़ रुपये थी।
क्रमिक आधार पर, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का 335 करोड़ रुपये का मुनाफा, दूसरी तिमाही की तुलना में 20 फीसदी कम है, जो कि 420 करोड़ रुपये रहा था।
इसी प्रकार से, कंपनी के राजस्व में भी क्रमिक आधार पर 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो 3,096 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह 3,201 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “हमारे लाभ में सुधार परिचालन दक्षता, अनुकूल उत्पाद मिश्रण और उच्च निवेश आय से हुआ है, जबकि नकारात्मक मुद्रा विनिमय दर और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी से इस पर नकारात्मक असर पड़ा।”
कंपनी के प्रबंध निदेशक सौमित्रा भट्टाचार्य ने कहा, “तिमाही नतीजों को वाहन क्षेत्र के लिए प्रतिकूल बाजार स्थितियों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।”