अखिलेश को हवाईअड्डे पर रोकना योगी सरकार की ‘तानाशाही’ : आप
लखनऊ, 13 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ हवाईअड्डे पर रोके जाने की घटना को बुधवार को योगी सरकार की ‘तानाशाही’ करार दिया।
अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया था।
संजय ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को अपने राज्य में कहीं जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है और यह योगी सरकार की विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश है।
उन्होंने कहा कि ऐसा कर योगी सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है।
संजय ने कहा, “उत्तर प्रदेश में ‘आपातकाल’ जैसे हालात हैं। लोगों की आवाज को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुचलना चाहती है। प्रदेश में अपराध चरम पर है। दुष्कर्म, हत्या, लूट हर दिन की बात हो गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस पर लगाम लगाने की जगह जनता को मूल मुद्दों से भटकाने का काम जोर-शोर से कर रही है।”