IANS

अनाधिकारिक टेस्ट : ईश्वरण का शतक, इंडिया-ए 282/3

मैसुरु, 13 फरवरी (आईएएनएस)| अभिमन्यु ईश्वरण (117), कप्तान लोकेश राहुल (81) और प्रियांक पांचाल (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंडिया-ए ने यहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

मेजबान इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईश्वरण और राहुल ने पहले विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। राहुल ने 116 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए।

राहुल के आउट होने के बाद ईश्वरण ने पांचाल के साथ दूसरे विकेट लिए 74 रन जोड़े। वह टीम के 252 के स्कोर पर आउट हुए।

ईश्वरण ने 222 गेंदों की शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनका यह 11वां प्रथम श्रेणी शतक है। वहीं, पिछले छह मुकाबलों में उनका यह चौथा शतक है।

पिछले मैच के दोहरे शतकधारी पांचाल ने 88 गेंदों पर सात चौके जड़े। उनका यह 21वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक है। पांचाल का विकेट 282 के स्कोर पर गिरा। उनके आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

करुण नायर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। वह अब तक 33 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं।

इंग्लैंड लायंस के लिए टॉम बेली, जैक चैपल और डोमिनीक बेस ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close