छग : विधानसभा में गृहमंत्री ने दिए सवालों के जवाब
रायपुर, 13 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायकों के प्रश्नों के जवाब दिए।
कांग्रेस सदस्य मोहन मरकाम ने एनएच 30 में कोंडा नगर में बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के बारे में पूछा, जिसके जवाब में साहू ने कहा, “उक्त बाईपास के निर्माण में 99 कृषकों की 13.249 हेक्टेयर भूमि और छह वन अधिकार पट्टे की 2.049 हेक्टेयर भूमि कुल 105 किसानों की 15.298 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। बाईपास सड़क एनएच-30 कई गांवों से होकर गुजरेगी। अब तक इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति नहीं दी गई है और न राशि खर्च की गई है।”
विधायक अजीत जोगी ने पूछा कि वर्ष 2016-17 के बजट में शामिल मरवाही के किन किन पहुंच मार्गो को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी और किन-किन पहुंच मार्गो का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके जवाब में साहू ने कहा कि चार कार्यो की स्वीकृति दी गई थी, और इनमें दो कार्य प्रगति पर हैं, तथा दो निविदा के स्तर पर हैं।
जोगी ने फिर पूछा कि क्षेत्र के लिए नौ कार्य स्वीकृत किए गए थे, उन्हें कब तक पूरा कर लिया जाएगा।
साहू ने जवाब में कहा कि वित्तीय उपलब्धता के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। समयसीमा बताना संभव नहीं है।
विधायक विनोद चंद्राकर ने पूछा कि महासमुंद के थानों में 2014 से 2018 तक कितने प्रकरण दर्ज किए गए? कितने प्रकरण में चालान पेश किए गए? इस पर साहू ने कहा कि “महासमुंद के थानों में कुल 16727 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 15343 प्रकरणों में चालान पेश किया गया, 1758 प्रकरणों में खात्मा, 189 प्रकरणों में खारजी भेजी गई है।”