छग : कैदियों की मौत पर विपक्ष ने उठाए सवाल
रायपुर, 13 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्रकाल के दौरान विपक्ष ने कैदियों की मौत को लेकर सवाल उठाए।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल में कैदियों की मौत पर जवाब दिया तो विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनके उत्तर पर आपत्ति जताई। बृजमोहन ने कहा कि मामले में सदन में गलत जवाब दिया जा रहा है। इस पर साहू ने विधानसभा में प्रत्येक कैदी के नाम और जेलवार जानकारी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। विपक्ष ने इस मामले में सदस्यों की संयुक्त समिति या संदर्भ समिति से जांच कराने की मांग की।
विधायक केशव चन्द्रा ने सवाल किया कि वर्ष 2016 से 2018-19 तक कितने कैदियों की मृत्यु हुई। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब दिया कि 2016-17 में 53, 2017-18 में 57 और 2018-19 में 44 कैदियों की मौत हुई।
मंत्री के इस जवाब पर विपक्ष ने असहमति जताई। विपक्ष ने इस मामले की विधानसभा समिति से जांच कराने की मांग की। विधायक अजय चन्द्राकर और धर्मजीत सिंह ने भी कहा कि जांच कराई जानी चाहिए।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “कैदियों की मौत बेहद गंभीर मामला है। सरकार संवेदनहीन है। गलत जवाब दिया जा रहा है। सदन की समिति इसकी जांच करे।”