राष्ट्रीयMain Slide
डर गए सुप्रीम कोर्ट के सभी जज! सुनवाई रोक एक साथ Court रूम से बाहर भागे, जानए वजह
सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा फॉल्स सीलिंग गिरने की आशंका जताने के बाद सभी जज कोर्ट से बाहर निकल गए। वकील ने बताया कि कोर्ट नंबर-3 की फॉल्स सीलिंग गिर सकती है। इसी डर से सभी जजों ने कोर्ट नं तीन को तुरंत खाली कर दिया और अपने अपने चैंबर में वापस चले गए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जे के सेठी ने फॉल्स सीलिंग के एक हिस्से में दरार की आशंका जताई थी। उसे बाद जजों ने कोर्ट को खाली करवा दिया था। हलांकि कुछ समय बाद सिविल डिपार्टमेंट के स्टाफ ने बताया की इसके गिरने की कोई आशंका नहीं है। इसके बाद सभी जज 10 मिनट बाद कोर्ट रूम में वापस लौट गए।
फिलहास जजों की कुर्सी को सीलिंग से दूर रखा गया है। इस दौरान जस्टिस एस ए बोबडे, संजय किशन कौल और दीपक गुप्ता भी मौजूद थे।