मप्र : तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 500 रुपये बढ़ा
भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाले पारिश्रमिक में 500 रुपये प्रति बोरा की वृद्धि की गई है। अब तेंदूपत्ता श्रमिकों को प्रति बोरा 2,500 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। साथ ही भुगतान नगद किया जाएगा।
राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2,000 रुपये प्रति बोरा के स्थान पर 2,500 रुपये प्रति बोरा पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। संग्राहकों को पारिश्रमिक और बोनस का नगद भुगतान किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों के तेंदूपत्ता संग्राहक भुगतान का ई-पेंमेंट सिस्टम होने से बहुत परेशान थे। संग्राहकों को कई बार 15 से 20 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर बैंक पहुंचना पड़ता था। ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत छोटे बैंक हैं, जिनमें राशि भी कम ही रहती है। संग्राहक अक्सर अपना कामकाज छोड़ कर जब शाम तक बैंक पहुंचते थे, तो राशि खत्म हो जाने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता था।”
वन मंत्री ने कहा, “अब वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहले से ही गांव में जाकर संग्राहकों को भुगतान के लिए निर्धारित दिन और समय की सूचना देंगे। निर्धारित समय पर नोडल अधिकारी वहां जाकर उन्हें नगद भुगतान करेंगे। इससे संग्राहक को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। वन विभाग खुद संग्राहक के पास पहुंचेगा।”