विधानसभा में कमलनाथ के विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब की जिम्मेदारी 3 मंत्रियों पर
भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के मंत्रियों में कामकाज के बंटवारे का दौर जारी है। नई व्यवस्था में विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के विभागों से संबंधित सवालों के जवाब के लिए तीन मंत्रियों को अधिकृत किया गया है।
आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को सौंपी गई है। इन तीन मंत्रियों में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री बाला बच्चन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अप्रवासी भारतीय विभाग मंत्री तरुण भनोत और जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी़ शर्मा शामिल हैं। ये तीनों मंत्री विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर, ध्यानाकर्षण, स्थगन, वक्तव्य आदि से संबंधित कार्य संपादित करेंगे।
राज्य विधानसभा का चार दिवसीय सत्र इसी महीने 18 फरवरी से शुरू होने वाला है, जो 21 फरवरी तक चलेगा।