IANS

सलील गुप्ते 18 मार्च को बनेंगे बोइंग इंडिया अध्यक्ष

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| सलील गुप्ते 18 मार्च को एयरोस्पेस दिग्गज बोइंग इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे। कंपनी के मुताबिक, गुप्ते बोइंग के दिल्ली कार्यालय में बैठेंगे और भारत में बोइंग के वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में सेवाएं देंगे। वह बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क एलेन को रिपोर्ट करेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “द बोइंग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बोइंग कैपिटल कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष गुप्ते, प्रात कुमार की जगह लेंगे। कुमार को पिछले साल नवंबर में बोइंग के एफ-15 लड़ाकू विमान कार्यक्रम का उपाध्यक्ष और प्रबंधक बनाया गया है।”

कंपनी ने कहा, “वह नई दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई में स्थित संयुक्त उद्यम कर्मी और तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों की टीम को लीड करेंगे। उनके नेतृत्व का दायरा भारत में बोइंग की विशाल आपूर्ति श्रृंखला उपस्थिति, बेंगलुरू में कंपनी के इंजीनयरिंग व प्रौद्योगिकी केंद्र और हैदराबाद में टाटा के साथ बोइंग के संयुक्त उपक्रम तक बढ़ेगा।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close