कश्मीर मुठभेड़ में आतंकी ढेर, जवान शहीद
श्रीनगर, 12 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सेना ने सुबह की खबर का खंडन किया है, जिसमें सेना के दो जवानों के मारे जाने की सूचना दी गई थी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि रत्नीपोरा गांव में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा, “इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद हो गया है।”
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से पहले आई खबरों में कहा गया है कि मुठभेड़ में दो जवान मारे गए और एक घायल हो गया।
घायल सैनिकों को श्रीनगर के बादामीबाग छावनी क्षेत्र में सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया है।
वहीं मारे गए आतंकवादी की पहचान हिलाल अहमद राथर के रूप में की गई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के लिए काम करने वाला एक स्थानीय कश्मीरी था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिलाल अहमद राथर एक सक्रिय आतंकवादी के रूप में हिजबुल में शामिल हुआ था, वह नावीद जाट को भगाने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया था।
वरिष्ठ कश्मीरी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार नावीद जाट को आठ नवंबर को बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
रत्नीपोरा इलाके में मंगलवार को गोलीबारी उस वक्त शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।
अधिकारी ने कहा, “शुरुआती गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए। उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”
मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया।
जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। जम्मू क्षेत्र के बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच रेल सेवा भी एक दिन के लिए निलंबित कर दी गई है।