IANS

जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

श्रीनगर, 12 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में मंगलवार को घेराव और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। रत्नीपोरा इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा, “शुरुआती गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए। उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में स्थानांतरितकर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही बलजीत सिंह और 10 पैरा रेजिमेंट के नाइक सईद ने दम तोड़ दिया, जबकि हवलदार चंदर पाल अब भी अस्पताल में हैं।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “अब तक एक आतंकवादी को मारा जा चुका है।”

उन्होंने कहा कि कम से कम दो और आतंकवादी अब भी छिपे हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया।

जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। जम्मू क्षेत्र के बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच रेल सेवाओं को भी एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close