दिल्ली में धुंधभरी, सर्द सुबह, 18 ट्रेनें लेट
नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में मंगलवार सुबह सर्द और धुंधभरी रही। यहां का न्यूनतम तपामान सामान्य से तीन डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिन में आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।”
अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 95 फीसदी दर्ज हुआ, जो प्रदूषण कम होने के लिहाज से प्रतिकूल स्थिति है।
भारतीय रेलवे ने कहा कि कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली करीब 18 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
वहीं, एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।