उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
रेड अलर्ट : उत्तराखंड में आने वाले तीन दिनों में भारी ओलावृष्टि और झक्कड़ की चेतावनी
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि और झक्कड़ की चेतावनी जारी की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है। 12 फरवरी 2019 को केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी 2019 को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि / झक्कड़ की संभावना जताई गई है।
रिपोर्ट में स्थानीय लोगों को यह सावधानी दी गई है कि वो दिन और रात में अपने नजदीकी क्षेत्रों में गिर रही बर्फ/ हिमस्खलन की जानकारी लेते रहें। इसके साथ साथ बर्फ गिरने की दशा में बर्फीले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें वरना अपनी यात्रा तुरंत रोक दें।