IANS

टीसीएस ने जेडीए सॉफ्टवेयर से की भागीदारी

मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को जेडीए सॉफ्टवेयर के साथ वैश्विक भागीदारी की घोषणा की, ताकि दुनिया भर के ग्राहकों की आपूर्ति श्रंखला को मजबूत करने के लिए अगली पीढ़ी के कॉगनिटिव समाधानों का निर्माण कर सके। टीसीएस ने कहा कि इस भागीदारी का लक्ष्य भविष्य की आपूर्ति श्रंखलाओं के लिए संयुक्त, अंतर-तकनीकी समाधान विकसित करना है।

टीसीएस के उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (एलाएंस एंड टेक्नॉलजी यूनिट) रमन वेंकटरमन ने एक बयान में कहा, “टीसीएस के उन्नत और डिसरप्टिव कारोबार 4.0 डिजिटल टेक्नॉलजीज और गहरी विशेषज्ञता का जेडीए के एंड-टू-एंड आपूर्ति श्रंखला और रिटेल समाधानों के साथ गठजोड़ से हम हमारे ग्राहकों की आपूर्ति श्रंखला को सामूहिक रूप से सुदृढ़ करेंगे, जिससे वे उत्पाद की मांग को इंटेलीजेंट तरीके से पूरा कर सकें, नए कारोबारी मॉडल, क्षमता और मूल्य प्रस्तावों की पहचान कर सकें।”

इस समाधानों का लक्ष्य मनुष्य-मशीन भागीदारी को बढ़ावा देना है, ताकि जटिल कारोबारी समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा सके, उत्पादकता में कई गुना का सुधार किया जा सके और ग्राहक अनुभव को बदला जा सके।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close